जिला ऊना में पुलिस को साइबर क्राइम ठगी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 लाख रुपये का पंतजलि प्रोडक्ट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला सहित 2 लोगों को बिहार से दबोचा है। जिनकी पहचान राजू कुमार निवासी जिला नालंदा बिहार और आरती जिला समस्तीपुर, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस दोनों को पकड़कर ऊना लाई है, जहां पर बीते कल शाम को कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि टाहलीवाल के दुकानदार नरेश कुमार से पंतजलि प्रोडेक्ट के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी हुई थी। 20 जनवरी को नरेश कुमार ने हरोली थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज़ करवाई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में 18 दिनों के भीतर ही आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया औऱ एसपी ऊना कार्तिकेयन गोपालचंद्रण ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला भी शामिल है। मामले में कौन-कौन संलिप्त है और लाखों की राशि कहां खर्ची, इसको लेकर जांच की जा रही है। एसपी ने अपील की है कि साइबर क्राइम से बचें। उन्होंने कहा कि कोई भी शंका हो तो पुलिस से संपर्क करें। अपनी गोपनियता किसी को न बताएं।