जिला ऊना के हरोली उपमंडल के पंडोगा में दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है। हादसा बच्चे के ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने के चलते पेश आया। मृतक की पहचान पंडोगा निवासी अरमान पुत्र लश्करी राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक अरमान बीमार चल रहा था, इसी के चलते उसकी बड़ी बहन अनुबाला उसे साइकिल पर बठाकर गांव में ही किसी महिला के पास गले की मालिश करवाने ले जा रही थी। इसी दौरान महिला के घर के बाहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दी, हादसे में अनुबाला तो बाल-बाल बच गई, लेकिन साइकिल पर बैठा अरमान ट्रैक्टर के टायर तले कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे को अचेत अवस्था में फौरन पास के ही अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मलते ही पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी विशेष कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी हरोली धनंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।