Follow Us:

ऊना: कार के फुट मैट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे चिट्टा, 3 गिरफ्तार

रविंद्र, ऊना |

ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने कार सवार तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार की चेकिंग के दौरान फुट मैट के नीचे से 19.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम कुमार वासी मदनपुर ऊना, रमनदीप वासी जालंधर पंजाब और गुरप्रीत निवासी पुन्नुमाजरा नवांशहर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने वीरवार देर रात ऊपीरनिगाह रोड़ पर रेलवे फाटक के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान टीम ने ऊना से पीरनिगाह की तरफ जा रही एक कार को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने कार के फूटमेट के निचे छिपाकर रखा 19.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे यह नशे की खेप कहां से लाये थे और आगे किसे सप्लाई की जानी थी। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाये हुए है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।