Follow Us:

ऊनाः नीची जाति का ताना देकर घर के अंदर नहीं घुसने दी बहू, पशुशाला में रहकर जिंदगी बसर कर रहे पति-पत्नी

रविंदर, ऊना |

ऊना जिले से सामने आए ताजा मामले में नीच जाति का ताना मारकर ससुराल पक्ष के लोग बहू को घर के अंदर घुसने नहीं दे रहे। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस थाना ऊना में दर्ज़ करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ की 24 साल विवाहिता ने महिला पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि साल 2017 में नंगल के एक युवक ने इसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बद्ध बनाये। बाद में युवक शादी से मुकर गया। पीड़िता ने उस समय पुलिस के पास केस दर्ज़ करवाना चाहिए तो डर के मारे इन्होंने गुरुद्वारा में इन दोनों की शादी करवा दी। शादी के बाद जब अपने पति संग ससुराल पहुंची तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने इसे नीच जाति का ताना देकर घर में घुसने नहीं दिया। जिसकी वजह से पति पत्नी को पशुशाला में रहने को मजबूर होना पड़ा। वहीं, ससुराल पक्ष इसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है पुलिस ने इस संबंध में मामला 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी दिवाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।