पंजाब के चमकौर साहिब में वारंट देने गए दो पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुलिस कर्मियों ने मामले की शिकायत एसएसपी रोपड़ को दी है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस कर दो अधिकारी एएसआई सोमनाथ व एचएचसी स्वर्ण सिंह बरसलपुर चमकौर साहिब जिला रोपड़ पंजाब में वारंट देने के लिए ड्यूटी पर गए ठगे।
जब दोनों गांव बरसलपुर पहुंचे तो उन पर प्रतिवादीपक्ष के सदस्यों ने हमला कर दिया। दोनों अधिकारियों ने किसी तरह अपना बचाव किया। मामले को एसएसपी रोपड़ के समक्ष उठाया गया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला धारा 353,186, 224, 225, 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर दिया है। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।