ऊना के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत भद्रकाली में सिंचाई के लिए बनाई गई कूहल में गिरकर ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हरमेश चंद पुत्र स्वर्गीय प्रीतम चंद निवासी वार्ड नंबर आठ ग्राम पंचायत भद्रकाली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरमेश चंद निवासी भद्रकाली वीरवार रात को गांव में पानी की बहती एक कूहल में गिर गया। शराब के ठेके के नजदीक हरमेश चंद सारी रात बहते ठंडे पानी की कूहल में पड़ा रहा और ठंड की वजह से ही उसका दम घुट गया। शुक्रवार सुबह स्थानीय युवकों ने कूहल में पड़े हरमेश चंद के शव को देख सूचना स्थानीय पंचायत को दी। पंचायत ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अंब मनोज जंबाल, एसएचओ चैन सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी राजिंदर पठानिया ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों के बयान कलमबद्ध करके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।