शराब के नशे में धुत्त एक हरियाणा पुलिस के हैडकांस्टेबल ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ-साथ हिमाचल पुलिस के जवान व गृह रक्षक को जान से मारने की धमक दे डाली। मामला ऊना के अंब उपमंडल का है, जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान व यातायात पुलिस के जवान के साथ हरियाणा पुलिस का हैडकांस्टेबल उलझ पड़ा। आरोपी हरियाणा पुलिस का कर्मी एक तरफ तो नशे में धुत्त था और वर्दी का रौब भी झाड़ रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी का ड्रंक एंड ड्राईव का भी चालान काटा है।
जानकारी के अनुसार अंब-ज्वालाजी रोड पर होमगार्ड जवान व यातायात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अपनी डयूटी दे रहे थे। इतने में एक काले रंग की ऑल्टो कार जो की पंजाब नंबर की थी, वह रैश ड्राईविंग के साथ चौंक पर पहुंची। होमगार्ड जवान ने कार चालक को रूकने का ईशारा किया तो कार में सवार हरियाणा पुलिस का जवान होमगार्ड जवान से उलझ पड़ा। जबकि यातायात पुलिस कर्मी प्रवेश के साथ भी बदसलूकी की।
ऑल्टो कार चालक के पास आरसी भी नहीं थी और नशे में धुत्त था। कार में सवार ऑल्टो कार चालक ने होमगार्ड जवान को हरियाणा पुलिस का जवान होने का हवाला देते हुए धमकियां देनी शुरू कर दी। यहां तक की जान से मारने की धमकियां भी देता रहा। पुलिस आरोपी का मेडिकल करवा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।