ऊना के अंतर्गत पड़ती नगर पंचायत दौलतपुर चौक की एक महिला के खाते से 29 हजार रुपये उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ठगी को एटीएम से अंजाम दिया गया है। पीड़िता मीना कुमारी निवासी दौलतपुर चौक ने बताया कि उसके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है।
महिला ने बताया कि वह कुछ दिन पहले दौलतपुर चौक बाजार में एक निजी बैंक के एटीएम में गई, लेकिन वहां पैसे नहीं निकले और फिर वो शाम छह बजकर 29 मिनट पर बाजार में पीएनबी के एटीएम में गई तो वहां भी लो कैश की वजह से पैसे नहीं निकले, लेकिन पंद्रह मिनट के बाद उसके फोन पर लगातार तीन मैसेज आये जिसमे उसके खाते से दो बार दस-दस हजार और एक बार नौ हजार रूपये निकाले जाने बारे सूचना मिली। जिसे देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी और उन्होंने इसकी सूचना एसबीआई बैंक अधिकारियों को दी और वहीं पुलिस चौकी दौलतपुर चौक में शिकायत दर्ज करवाई।
बैंक में तैनात अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उक्त 29000 हजार रुपये की राशि पड़ौसी राज्य पंजाब के जिला होशियारपुर के तहत कस्बा तलवाड़ा के टेरस रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से निकाले जाने की सूचना दी है। हालांकि एक दिन में 20 हजार रूपये से अधिक की राशि एटीएम से नहीं निकाली जा सकती। लेकिन बैंक अधिकारी एटीएम उसके पास सुरक्षित होने के बावजूद किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना एटीएम कार्ड से एक दिन में एटीएम से पैसे निकाले जाने का संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए।
महिला ने एसबीआई के उच्चाधिकारियों और पुलिस से इस बाबत शीघ्र कारवाई मांगी है, ताकि कोई और इस तरह ठगी का शिकार न हो। उधर, पुलिस चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने पीएनबी तलवाड़ा के एटीएम से सीसीटीवी फुटेज मांगी है, साथ ही मामला साइबर क्राइम अधिकारी के सुपुर्द किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।