जिला ऊना में नशे का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । इसी संदर्भ में एसआईयु टीम ऊना ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को 1.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक राणा पुत्र करतार चंद राणा निवासी नादौर हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयु टीम ने सन्तोषगढ़ में शमशानघाट के पास एक युवक से पूछताछ की। तलाशी के समय युवक से 1.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पष्टि करते हुए एसआईयु इंचार्ज विकास दीप शर्मा ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते टीम नशे को जड़ से खत्म करने में तत्पर है।
वहीं, एसपी ऊना कार्तिके गोकुलचंद्रन ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी लगातार नशे का शिकार होती जा रही है। जिसको नशे से बचाने के लिए पुलिस हमेशा प्रयासरत है। जिसके चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है। और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही अमल ने लाई जा रही है।