जिला ऊना में अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है । वहीं एक मामला हरोली के बड़ेडा में एक नाबालिगा की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवानी 16 निवासी बढेडा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शिवानी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी।परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन पीड़िता ने दम तोड़ दिया। नावलिगा ने जहर किन कारणों से खाया इसका खुलासा नही हो पाया है। उधर डीएसपी कुलविंदर ने कहा मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
ऊना में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रणधीर सिंह (45) निवासी कुठार कलां ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार रणधीर सिंह अपने घर मे कूलर चला रहा था। इतने में ही अचानक ही करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसे जोर का झटका लगा। परिजनों ने उसे तुंरत अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकितसको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर एसपी दीवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।