Follow Us:

ऊना: IAS ऑफिसर बनकर रौब झाड़ रहा था ‘नटवरलाल’

रविंद्र |

थाना ऊना के तहत मैहतपुर में आईएएस ओफिसर बनकर होमगार्ड और पुलिस कर्मियों पर धौंस जमा रहे नटवरलाल को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी की पहचान सरांश निवासी गांव घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने मैहतपुर में ट्रैफिक की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड दर्शन कुमार से कहा कि मैं एक IAS ऑफिसर हूँ और आप अपनी ड्यूटी ठीक तरह से नहीं दे रहे हैं और धौंस जमाने लगा। यहां तक कि मैहतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया और चौंकी इंचार्ज के पूछने पर भी कहा कि वह एक IAS अफसर है। मैहतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने उससे पहचान पत्र मांगा और वह अपना पहचान पत्र पेश न कर सका और रोब झाड़ने लगा।

हालांकि आरोपी की इसके पीछे क्या मंशा रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, एसपी दिवाकर ने कहा की पुलिस ने जाली IAS बनने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।