हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती एक उपतहसील में तैनात नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से 420 का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेशानुसार गांव भदसाली निबासी जसबीर सिंह की शिकायत पर धारा 420,120 बी के खिलाफ ये केस दर्ज किया है।
पीड़ित का आरोप है कि नायब तहसीलदार, हल्का गिरदाबर, पटवारी और लिपिक ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर बैंक के पास गिरवी पड़ी उसकी भूमि को धोखे से साल 2018 में बेच दिया है। जब पीड़ित को कहीं न्याय न मिला तो थक हारकर उसे न्यायलय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
अब सवाल यह है कि राजस्व विभाग के अधिकारी इस तरह की धोखाधड़ी सरेआम किस तरह कर सकते हैं। किस तरह से लोन वाली जमीन को बेच दिया गया। इस जमीन की खरीद को लेकर क्या लेनदेन हुआ इसकी भी जांच होनी चाहिए। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।