ऊना के उपमंडल बंगाणा की चराड़ा पंचायत के (26) युवक ने अपनी बुजुर्ग मां पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वारदात में बुजुर्ग महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। जिसे अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे उपचार दिया।
जानकारी के अनुसार चराड़ा गांव में मंगलवार रात को किसी विवाद को लेकर बेटे की अपनी मां के साथ बहसबाजी हो गई। इसी दौरान बेटे ने तैश में आकर अपनी मां पर ही हथियार से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। चीखो पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने महिला को सीएससी बंगाणा पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान महिला के पेट में 20 टांके लगे। पुलिस निरीक्षक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि पीडि़त लाजो देवी का मेडिकल करवाकर उसके बयान पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।