ऊना में आधी रात को अचानक एसपी दिवाकर शर्मा सादे लिबास में टाहलीवाल पुलिस चौकी में पहुंच गए। जहां औचक निरीक्षण के दौरान एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल नशे में धुत्त पाए गए। जिनको एसपी ने तुरंत लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। जबकि रक्कड़ कालोनी में एक होमगार्ड जवान नशे में धुत होकर गहरी नींद में सो रहा था, उसे एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी दिवाकर के इस तरह औचक निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार एसपी दिवाकर शर्मा रात करीब 12 बजे सादे लिवास में टाहलीवाल पुलिस चौकी पहुंच गए। जहां एसपी को आता देख हेड कांस्टेबल वहां से भाग खड़ा हुआ। जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो 20 मिनट के बाद हेड कांस्टेबल जगतार हाजिर हुआ। जो कि नशे में धुत्त पाया गया। इस दौरान अल्कोसेंसर टेस्ट भी किया गया। जिसमें पुलिस कर्मी में नशे की मात्रा 171 एमजी दर्ज की गई। जबकि हेडकांस्टेबल के साथ तैनात कर्मी निरज भी नशे में धुत मिला।
एसपी दिवाकर ने दोनों को लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए। एसपी ने इंचार्ज एएसआई को निर्देश दिए कि आगे से कोई भी कर्मी नशे में धुत्त नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौकी इंसाफ का मंदिर है, न कि दारू का अड्डा। इसके बाद एसपी दिवाकर ने रात डेढ़ बजे से अढाई बजे तक ऊना शहर, रक्कड़ कालोनी और कोटला में निरीक्षण किया। रक्कड़ कालोनी में चेकिंग के दौरान एक होमगार्ड जवान जीवन गहरी नींद में पाया गया। उसका भी एल्कोसेन्सर से टेस्ट किया गया तो वह भी नशे में धुत पाया गया। एसपी ने तुरंत उसे सस्पेंड करने के निर्देश दिए। एसपी ने रात को 10 अन्य होमगार्ड जवानों के एल्कोसेन्सर टेस्ट किये, जो कि निल पाए गए। एसपी ने सभी को सराहा