ऊना अस्पताल में विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोर कर्मचारी का भंडाफोड़ किया है। जिला विजिलेंस पुलिस ने अस्पताल कर्मचारी को रंगे हाथों 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी की पहचान ऊना निवासी अनीश के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ऊना मुखयालय पर एक निजी क्लीनिक मालिक अपनी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए अस्पताल आया। अस्पताल में क्लर्क अनीश ने सर्टिफिकेट बनाने के बदले में 60 हजार रुपये की मांग की। क्लीनिक मालिक के रिक्वेस्ट करने पर 50 हजार में बात सहमत हो गई। इस दौरान पीड़ित ने काम के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस ऊना को दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। जब पीड़ित क्लीनिक मालिक काम के बदले क्लर्क को 50 हजार रुपये कैश देने लगा तो उसी दौरान पुलिस ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास 50 हजार का कैश बरामद किया है। उधर, एएसपी सागर ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।