Follow Us:

ऊना: पेशी के लिए लाया जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

रविंद्र, ऊना |

हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी मैहतपुर में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सिरमौर से ऊना पेशी भुगतने के लिए लाए कैदी की पहचान राजीव कौशल निवासी देहलां, जिला ऊना के रूप में हुई है। राजीव कुमार मैहतपुर में एक उद्योगपति की हत्या मामले में सजायाफ्ता है। इससे पहले भी राजीव कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है, जिसे पुलिस ने काबू ने कर लिया था। कैदी की फरार होने के बाद से ही पुलिस ने ऊना जिला की सीमाओं पर अलर्ट कर दिया है। पुलिस टीमें फरार कैदी की तलाश में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक राजीव कौशल निवासी देहलां जो कि धारा-302 आईपीसी में सजायाफ्ता नाहन में सजा काट रहा था। सोमवार को जेएमआईसी-2 ऊना में पेशी के लिए लाया गया था। इसे सिरमौर से एचएएसआई सूरत सिंह और कांस्टेबल राहुल पेश करने के लिए ऊना लेकर आए हुए थे। कोर्ट में पेशी के बाद वापिस जाते समय मैहतपुर में पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। इससे पहले भी राजीव कौशल जेल से फरार हो गया था, जिसके चलते 224 आईपीएस की धारा लगी थी। एएसपी विनोद धीमान ने कैदी के फरार होने की पुष्टि की है।