जिला ऊना में पंजाब के फगवाड़ा से बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो हरोली के पालकवाह में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए हरोली अस्पताल लाया गया, जहां से एक महिला को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। हादसे का कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोहपर को फगवाड़ा से करीब 25 श्रद्धालु टेम्पो नंबर (PCF-9040)में सवार होकर मैडी स्थित बाबा बड़भाग सिंह माथा टेकने जा रहे थे। पालकवाह में पहुंचने पर अचानक ही टेम्पो की ब्रेक फेल हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में टेम्पो सवार करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं को चोटें पहुंची है। जिन्हें इलाज के लिए हरोली अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने भी अस्पताल पहुंच कर व्यवस्थाएं जांची। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।