Follow Us:

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पर गिरा बोल्डर, 7 की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तराखंड के टीहरी के बदा अब बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भूस्‍खलन होने से तीर्थयात्रियों की एक बस मलबे में दब गई। इसमें सात यात्रियों के दबे होने की सूचना है। इसमें 7 लोगों के मरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में 13 लोग सवार थे। यात्री बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। तीर्थयात्री एक बस से बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान लामबगड़ के पास पहाड़ी से बस के ऊपर बोल्‍डर गिरने लगे। कुछ ही देर में बस मलबे में दब गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्‍क्‍यू आपरेशन चालकर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया है। वहीं, अभी सात लोगों के मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हादसे में 7 यात्रियों की मारने की आशंका हैं। उधर, चमोली जिले के गैरसैंण के गाजियाबाद में तड़के तीन बजे बादल फट गया। इससे पैदल मार्ग बह गया। गनीमत ये रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

बदा दें कि इससे पहले टीहरी में एक स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। हादसे के समय बस में 18 बच्चे सवार थे। जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि बाकी के घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल पर पहुंच गई। राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है।