Follow Us:

उत्तरकाशी: राहत-बचाव कार्य में जुटा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हुए हादसे में राहत-बचाव कार्य में लगा एक हेलिकॉप्टर हिमाचल की सीमा पर क्रैश हो गया है। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देहरादू से राहत सामग्री लेकर जा रहा यह हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में उलझ गया और फिर क्रैश हो गया। सूचना पाकर मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं।

उत्तरकाशी इलाके के मोरी ब्लॉक में राहत कार्य के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए थे। इन हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर से पीने का पानी और खाने के पैकेट्स बाढ़ प्रभावित इलकों में भेजे गए थे।

मंगलवार को तीन हेलिकॉपटर्स को इस काम में लगाया गया था। बुधवार को भी तीनों हेलिकॉप्टरों से राहत कार्य जारी रखा गया। सुबह हेलिकॉप्टर राहत सामग्री लेकर देहरादून से उत्तरकाशी के मोरी के लिए निकला। मोरी से हेलिकॉप्टर मोलदी जा रहा था। इस दौरान वह बिजली के तारों में फंस गया और क्रैश हो गया।