Follow Us:

हमीरपुर में विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा रिश्वत खोर पटवारी

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हमीरपुर में विजिलेंस विभाग ने मती की ग्राम पंचायत के पटवारी को ₹2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो हमीरपुर की टीम को गुरूवार शाम उस समय बड़ी सफलता मिली है जब उन्होंने राजस्व विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पटवारी देशराज निवासी गांव बनाड़ डाकघर अमरो जिला हमीरपुर का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम में पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त उप निरीक्षक राजकुमार हेड कांस्टेबल सुनील कौंडल और हेड कांस्टेबल सतीश कुमार शामिल थे। बताया जा रहा है कि जमीन की निशानदेही कराने के एवज में आरोपी पटवारी ₹2000 की घूस मांग रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने वीरवार दोपहर को विजिलेंस कार्यालय में भी और फौरी तौर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया और उसके बाद रंगे हुए 2000 के नोट शिकायतकर्ता को दिए गए।

टीम ने पटवार घर में छापा मारा और आरोपी पटवारी को 2000 की करेंसी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। बताते चलें कि लंबे समय से विजिलेंस विभाग हमीरपुर को भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में सफलता नहीं मिल रही थी और एक तरह से 2019 का यह पहला मामला उनके हाथ में लगा है।