कुल्लू पुलिस ने हेरोईन की तस्करी के आरोप में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय अमल में लाई जब उनका एक दल जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दस किलोमीटर दूर जीया में नाके पर था।
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस के हैड कांस्टेबल राज पाल ने पुलिस टीम के साथ जिया में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पैदल आ रहे एक व्यक्ति की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 21 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े हुए व्यक्ति की पहचान प्रबल शाह पुत्र सुब्रता शाह निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति को पुलिस ने वर्ष 2018 में भुंतर पुलिस ने भी 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था।