Follow Us:

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल

रविंदर कुमार |

ऊना के गांव लालसिंगी में खेतों में गेहूं की फसल में सोमवार दोपहर को अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की सूचना अग्रिशमन केंद्र ऊना को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लालसिंगी में अनूप चंद के खेतों में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में पीडि़त परिवार का करीब 30 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं, अग्रिशमन केंद्र ऊना के प्रभारी रौशन लाल ने बताया कि आग को टीम ने समय रहते बुझा दिया। उधर, एएसपी अमित शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।