ऊना के गगरेट के तहत संघनई निवासी बीएसएफ जवान के खाते से धोखाधड़ी करते हुए करीब 1.20 लाख रूपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जवान ने घटना के संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के मुताबिक संघनेई निवासी 29 वर्षीय सतनाम सिंह बीएसएफ में कार्यरत है। पुलिस को दी शिकायत में सतनाम न बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ले उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से करीब एक लाख बीस हजार रुपये एटीएम द्वारा 5 सितंबर को दोलतुपर चौक व आनंदपुर साहिब पंजाब में धोखाधड़ी करके निकाल लिए।
सतनाम ने बताया कि उसके पास दो एमटीएम कार्ड हैं, जिनमें से एक इसके माता पिता के पास है। माता पिता ने भी खाते से रूपये नहीं निकाले हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।