जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर के साथ लगती पंचायत के गांव की एक लड़की ने कुछ जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया हैं। यह युवती दस तारीख को गुड़गांव से आई हैं। जिसे प्रशासन के द्धारा होम क्वारंटाइन किया गया था।
जानकारी के अनुसार युवती ने बीते कल शाम को कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इससे युवती की तबीयत खराब हो गई है। जिसे घुमारवीं अस्पताल लाया गया है। अस्पताल के कर्मचारियों को जब पता लगा कि यह गुड़गांव से लौटी है और इसे होम क्वारंटाइन किया गया है तो एकाएक हड़कंप मच गया, परंतु बाद में कर्मचारियों के द्धारा पीपी किट पहनकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
अस्पताल प्रबधंक ने बाद में पुलिस को सूचना दी कि गुड़गांव से लौटी युवती ने गलत दवाई खा ली है और यह होम क्वारंटाइन थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी छानबीन की। बाद में अस्पताल प्रशासन ने युवती की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां हालत स्थिर बनी हुई है।
घुमारवीं थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि घुमारवी थाना मे मामला दर्ज कर दिया गया है। युवती ने अपने पिता के साथ बहसबाजी करने के बाद यह कदम उठाया है फिर भी पुलिस मामले को छानबीन कर रही हैं।