जिला ऊना में सदर थाना के तहत छत्तरपुर ढाडा में आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है। पीडि़त महिला को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मालती पत्नी उत्तम चंद निवासी छत्तीसगढ़ पिछले काफी समय से छत्तरपुर ढाड़ा में रह रहे थे। बुधवार को मालती आग जलाने के लिए बोतल से मिट्टी का तेल चुल्हे में डाल रही थी। इस दौरान बोतल का ढक्कन ठीक से बंद नहीं हुआ और आग बोतल को लगने से साड़ी में लग गई और मालती आग की चपेट में आ गई।
महिला के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से महिला काफी ज्यादा झुलस गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।