जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव टिपरी की 24 साल की विवाहिता कमलेश पत्नी रविंद्र सिंह द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या की गई। बुधवार को पुलिस द्वारा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान गोपाल सिंह और अन्य ग्रामीणों ने यहां की डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम न किए जाने के चलते मृतका के परिजनों के साथ उन्हें 65 किलोमीटर दूर जाकर पोस्टमार्टम करवाना पड़ा। उन्होंने विभाग और प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई।
महिला के साथ मौजूद एएसआई ने बताया कि मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया था और मौजूदा डॉक्टर द्वारा इस मामले में असमर्थता जताए जाने के बाद शव मेडिकल कॉलेज नहान ले जाया गया। बीएमओ संगड़ाह डॉ. यशवंत सिंह ने कहा कि संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा फंदा लगाकर हुई इस मौत के सही कारणों की जांच को लेकर विशेषज्ञों से पोस्टमार्टम करवाने की बात कही।
सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी यदि ठीक समझते तो संगड़ाह में पोस्टमार्टम किया जा सकता था। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही किसी ने उक्त मामले में संदेह जताया है।