शिमला अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों पर महिला कर्मी से अश्लील छेड़खानी के आरोप लगे हैं। दोनों आरोपी अग्निशमन अधिकारी हैं और एक ही कार्यालय में कार्यरत हैं और पीड़िता भी इन्हीं के कार्यकाल में बतौर गृहरक्षक तैनात थी। पीड़िता का आरोप है कि दोनों अधिकारी साल 2015 से उसके साथ अश्लील छेड़खानी कर रहे हैं और उसे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।
महिला ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि अधिकारियों की इस अनैतिक मांग को ठुकराने पर उसकी विभाग में सेवाएं समाप्त कर दी गईं। पीड़िता के मुताबिक उसने महिला आयोग में भी आरोतियों के विरूद्व कार्रवाई के लिए शिकायत दी है। पीड़िता ने कहा कि 18 सितंबर को महिला आयोग से पेशी के बाद घर वापिस लौटते वक्त दोनों अधिकारियों ने हिमलैंड के पास उसका रास्ता रोका और एफआईआर करवाने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 354A, 341, 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।