Follow Us:

बिलासपुर: चैक डैम में डूबने से युवक की मौत

नवनीत बत्ता |

बिलासपुर के स्वारघाट के पास बल्लियां में बने चैक डैम में डूबने से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक 4 अक्तूबर को डैम में नहाने के लिए उतरा था, इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। इसके कारण वह डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन हादसे के समय युवक अकेला था, इसलिए इसकी जानकारी शनिवार 7 अक्तूबर को मिली जब किसी राहगीर ने शव को डैम में तैरत हुए देखा।

इस बारे में तुरंत पुलिस थाना स्वारघाट को सूचना दी गई। पुलिस थाना प्रभारी स्वारघाट राजेश पराशर ने इसकी सूचना पुलिस चौकी जोघों को दी। पुलिस चौकी प्रभारी जोघों चमन सिंह ने  मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शरू कर दी है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नालागढ़ के अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।  मृतक की पहचान जावेद 26 पुत्र अकबर निवासी साहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उक्त मृतक स्वारघाट कोहला संपर्क सड़क पर ठेकेदारी के पास मजदूरी का काम करता था।