Follow Us:

हमीरपुर के ध्रुव ने UPSC इग्जाम में पाया 34वां स्थान

desk |

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी। हमीरपुर के गांव गसोता के ध्रुव पठानिया ने यूपीएससी Geological Survey of India परीक्षा में 34वां स्थान हासिल कर मेरिट में जगह बनाई है।

बता दें कि Geological Survey of India डिपार्टमेंट में एंट्री के लिए यूपीएससी के जरिए इस इग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस होनहार युवा ने वैज्ञानिक ए ग्रेड के पद पर देशभर में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में अपनी कामयाबी का डंका बजाया है।

वर्तमान में ध्रुव पठानिया आईआईटी रुड़की से भूविज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे हैं।
इस होनहार बेटे का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान में जून 2023 में हुआ।
वह इसी साल सोसाइटी फॉर जियोलॉजी एप्लाइड टू मिनरल डिपोजिट्स के 17वें अधिवेशन में शोध पत्र की प्रस्तुति के लिए देशभर से नामित हुए।

इस अधिवेशन का आयोजन स्विटजरलैंड की ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी में हुआ था।
ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अनिल पठानिया, माता रेखा पठानिया और गुरुजनों को दिया है।