Follow Us:

कांगड़ा: DC ने आर्थिक गणना अभियान को दिखाई हरी झंडी, लोगों से की सहयोग की अपील

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बुधवार को आर्थिक गणना अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सातवीं आर्थिक गणना का कार्य 26 अगस्त 2019 से आरम्भ हो चुका है । कांगड़ा जिला में आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी लोक मित्र केंद्रों द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से घर-घर एवं उद्यमों में जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित व सत्यापित की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से उन्हें सटीक जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद करेगी। एकत्र की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में विकासशील नीतियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि उपलब्ध करवाई गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

डीसी ने कांगड़ा जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि वे सातवें आर्थिक गणना 2019 के लिए अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करें । और सही जानकारी प्रदान करें ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके।