Follow Us:

शिमला और मंडी में 1-1 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव, 3 ने दी कोरोना को मात

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला में दिल्ली से आया टैक्सी चालक पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार टैक्सी में चार लोग और भी सवार थे। चालक शिमला में विल्ली पार्क स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे लेकिन अब चालक के पॉजिटिव आने पर अन्य 4 लोगों को शिमला कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करके क़वारन्टीन किया गया है। प्रदेश में अब कोरना संक्रमितों की संख्या 1343 हो गई है जिसमें 350 एक्टिव केस हैं।

इसके अलावा जिला मंडी में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में आज जहां अब तक दो कोरोना के मामले सामने आए हैं वहीं तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें कुल्लू से दो और लाहौल स्पीति में एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है।

हिमाचल में जिला सोलन कोरोना संक्रमितों के मामले में नंबर एक पर चला हुआ है। यहां कोरोना के 160 एक्टिव केस हैं। नंबर दो पर जिला कांगड़ा में कोरोना के 37 और ऊना में 32 एक्टिव मामले हैं। इसके बाद किन्नौर में 29 बिलासपुर में 22 एक्टिव केस हैं।

देखें हर जिले का आंकड़ाः-