ऊना में बंगाणा क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण का 1 मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक हाल ही में कोलकाता से वापस लौटा था और क्वारंटाइन सेंटर में था। जहां से इसके सैंपल जांच को लिए गए थे और जांच रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव आया है।
ऊना में इस नए मामले के सामने आने के बाद जिला में कोरोना का कुल आंकड़ा 20 पहुंच गया है। जबकि जिला में अब 3 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, प्रदेश भर में कोरोना का आंकड़ा भी बढ़कर 185 पहुंच गया है जिसमें 121 केस हैं। इसमें से हमीरपुर जिला में सर्वाधिक 54 मामले हैं। जबकि 35 मामलों के साथ कांगड़ा दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा सोलन में 10, मंडी में 8, बिलासपुर में 5, चंबा और सिरमौर में 2-2, ऊना में तीन, और शिमाल और कुल्लू में 1-1 मामला एक्टिव है। प्रदेश में अब तक 57 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकि है।