Follow Us:

IGMC में 24 घंटे में ही 10 मौतें, घंटों वार्ड में ही पड़े रहे शव, नशे की हालत में मिले शव उठाने वाले कर्मचारी

पी. चंद |

शिमला हिमाचल प्रदेश में लगातार करोना कहर जारी है। दूसरी तरफ करोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिला शिमला कारोना के मामलों और मौत के आंकड़ों में सबसे आगे चल रहा है। अकेले जिला शिमला में ही बीते 24 घंटों में 10 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की स्थिति यह है कि वार्ड में कारोना पॉजिटिव के शव घण्टों पड़े रहे। जिनको उठाने वाला भी कोई कमी नहीं था। 

मरीजों के तमीरधार आईजीएमसी में परेशान हो रहे हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। आईजीएमसी के एम एस डॉक्टर जनक राज ने माना कि आज कारोना से 10 मौतें हुई है ओर शवों को उठाने में थोड़ा वक्त भी लगा है क्योंकि जो क्योंकि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी शव उठाने में लगी थी। वह शराब के नशे में धुत पाए गए। उनके बदले दूसरे कर्मचारियों को बुलाना पड़ा इसलिए शवों को उठाने में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि जो लोग ड्यूटी में कोताही बरत रहे हैं या नशे में काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।