Follow Us:

मिलिए हिमाचल की 10 साल की ‘स्पाइडर गर्ल’ से

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फिल्मों में छत में चढ़ते स्पाइडर मैन को देखा होगा, पर असल जिंदगी में स्पाइडर मैन से मिलना मुश्किल है लेकिन आप हमीरपुर जिला के रोपा ठाठा की स्पाइडर गर्ल नीलम से जरूर मिल सकते हैं नीलम  देखते-देखते घरों की दीवारों के ऊपर पहुंच जाती है। 

दस साल की नीलम तीन मंजिली इमारत पर देखते- देखते दीवार के सहारे चढ़ लेती है। बच्ची के इस करतब को देखकर हर कोई दांतों तले अंगुलियां चबाने को मजबूर हो जाता है।  जितनी फुर्ती के साथ नीलम दीवारों पर चिपक कर चढ़ती है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आ जाती है।

नीलम की मां सुषमा देवी का कहना है कि बेटी नीलम में अलग हुनर का पता कुछ समय पहले तब पता चला जब घर की गैलरी से अचानक गायब होने लगी।उन्होंने बताया कि कई बार बल्ब फयूज होने लगाने के लिए उठाते थे. एक बार खुद ही गैलरी में चिपक कर ऊपर चढ़ गई। सुषमा ने बताया कि नीलम चाहती है कि वह पुलिस में जाकर सेवाएं दें।

नीलम ने बताया कि ऊंचाई से डर नहीं लगता है। नीलम ने बताया कि अब और ऊंचा चढ़ने की इच्छा होती है। नीलम के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और मां गृहिणी है।