सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि पिछले दस दिनों में जिला में 69 नए कोरोना के मामले आए हैं, जिनमें से 99 फीसदी लोग दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम की ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं। रिकवरी रेट जिला कांगड़ा का राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए मामले आने के बाद जिला में कोविड केयर सेंटर में बैड की संख्या बढ़ा रहे हैं, जिसके लिए 100 बैड लिए हैं और यह सुविधा डाढ के समीप चामुंडा में स्थापित की जा रही है। जिला में पिछले कल तक 14378 सेंपल लिए हैं और जिला में प्रतिदिन सेंपल लेने का आंकड़ा 400 से 500 है। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक सामने आए 208 कोरोना पॉजिटिव नागरिकों में से किसी को भी वेंटीलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है। जिला में राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है।
सीएमओ ने आम जनता को आगाह किया कि क्वारंटीन नियमों का पालन करें, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों की अनुपालना सख्ती से नहीं की गई तो महानगरों जैसी स्थिति यहां भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पहली जून के बाद जिला में 106 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। 10 दिनों तक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में रखा जाता है, इस दौरान मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव न आने पर उसे 5 दिन और रखकर फिर से टेस्ट किए जाते हैं।