Follow Us:

कुल्लू में गर्भवती महिला के लिए जीवनदायनी बनी 108 एंबुलेंस सेवा

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू  की सैंज घाटी के मनहम की पुष्पा देवी के लिए 108 एंबुलेंस जीवनदायनी साबित हुई है। पुष्पा देवी को अचानक प्रसव पीड़ता शुरू हुई और परिजनों ने उसके दर्द को बढ़ता देख 108 नम्बर पर फोन कर मदद मांगी और सैंज पीएचसी से 108 एंबुलेंस मनहम पहुंची और पुष्पा को लेकर अस्पताल की ओर बढ़ी।

सैंज में सुविधाएं न होने के कारण महिला को नगवाईं लाया जा रहा था कि लारजी के पास उसका दर्द और ज्यादा बढ़ जाने के कारण ईएमटी हेम राज और पायलट मनीराम ने लारजी के पास ही एंबुलेंस में प्रसव करवा दिया।

जानकारी के अनुसार यह प्रसव हाई रिस्क का था। जिसे हेमराज ने अंदाम दिया और पुष्पा के लिए यह एंबुलेंस जीवनदायनी बन गई। पुष्पा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है और दोनों नगवाईं अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती करवा दिए हैं जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।