किन्नौर के नियुगलसेरी हादसे में बचाव औक राहत दल द्वारा 8 शव ओर निकाले गए हैं। जिनमें एक बच्चा, 2 पुरूष और 5 महिलाएं शामिल हैं। इसी के साथ मृतकों की संख्या 10 हो गई है। अभी निकाले गए शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हादसे में 1 HRTC बस, 2 कार और 1 टीप्पर चपेट में आया है। राहत बचाव कार्य जारी है अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। 25 से 30 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।
उधर, राहत बचाव कार्य के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से आए हेलिकॉप्टर खराब मौसम के चलते आज उड़ान नहीं भर पाए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भी मौसमी की खराबी के चलते घटनास्थल के लिए रवाना नहीं हो सके हैं। अब कल सुबह राहत बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर की उड़ान भरी जाएगी।