Follow Us:

HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 110 करोड़ जारी, 1143 पेंशनरों को होगा लाभ: CM

HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पिछले कुछ सालों से लंबित डेथ.कम.रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट बिलों की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार ने 110 करोड़ रुपये जारी किए हैं…

डेस्क |

HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पिछले कुछ सालों से लंबित डेथ.कम.रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट बिलों की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार ने 110 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से निगम के 1143 पेंशनरों को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि इस साल मार्च महीने में आयोजित बैठक में पेंशनर्स कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने इस मामले के बारे में उन्हें अवगत करवाया था।

जयराम ठाकुर ने कहा कि निगम ने इस साल अप्रैल महीने के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन जारी की है, जो पूर्व में 6 से 7 महीने की देरी से जारी होती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साल 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम को वेतन और पेंशन की अदायगी के लिए 674 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि पूर्व में दी गई राशि से लगभग दोगुनी है।