Follow Us:

सोलन में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, अब तक सामने आए 1150 मामले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सोलन जिले में डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोलन में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1150 से पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले परवाणू क्षेत्र में पाए गए। जिला प्रशासन बढ़ रहे डेंगू के मामलों को रोकने के लिए अभी तक नाकाम साबित हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 1100 लोगों को नोटिस देकर पल्ला झाड़ लिया है। डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते अपनी किरकिरी होते देख विभाग दूसरे विभागों को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने बताया कि सोलन में  डेंगू के 1150 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की दस टीमों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जगह-जगह फॉगिंग की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लोगों को ड्राई डे मनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है जिसमें लोग अपने घर और आस-पास  की सभी चीजों को हफ्ते में एक बार जरूर सूखा लें।

स्वास्थ्य विभाग ने 1100 लोगों को नोटिस भी जारी किया है उन्होंने बताया की नोटिस के बावजूद जिन लोगों ने अपने आस-पास सफाई नहीं की है उनमें से 50 लोगों के नाम चालान के लिए प्रशासन को लिखा है।