-
18-21 दिसंबर को तपोवन में आयोजित होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
-
1200 पुलिस जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे
-
सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से विधानसभा भवन व बाहरी क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी
Himachal Winter Session: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का सातवां शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए कांगड़ा पुलिस विभाग ने विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है। सुरक्षा प्रबंधों के तहत 1200 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शहर को दो सेक्टरों में और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए सात सेक्टरों में बांटा गया है। विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा परिसर में 250 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती होगी, जबकि अन्य जवान मंत्रियों के आवास और यातायात प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे।
16 दिसंबर तक प्रदेशभर से पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच जाएंगे, और 17 दिसंबर से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल फोन, लैपटॉप, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि विभिन्न पुलिस बटालियनों से जवान बुलाए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।