हिमाचल प्रदेश ने 13 इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई बदले दिए है। बदले गए तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
किए गए बदलाव
- इंस्पेक्टर हेमराज को विजिलेंस से स्टेट सीआईडी और प्रकाश चंद को स्टेट सीआईडी से विजिलेंस भेजा गया है।
- SI जोगिंद्र सिंह को सोलन जिला से छठी आईआरबी कोलर, एसआई नारायण सिंह को कांगड़ा से कुल्लू, एसआई महिंद्र पाल को कुल्लू से कांगड़ा, एसआई सुशील चंद को विजिलेंस से छठीं आईआरबी, एसआई प्रभू राम को दूसरी आईआरबी से तीसरी आईआरबी भेजा है।
- SI भूप सिंह को तीसरी आईआरबी से दूसरी आईआरबी, एसआई सुभाष कुमार को बद्दी से दूसरी आईआरबी
- SI प्रीतम सिंह को मंडी से कांगड़ा बदला गया है।
- SI ठाकुर दास को शिमला से मंडी, ASI इंद्र लाल को मंडी से शिमला और ASI कृष्ण रैणा को ऊना से HP IPS भेजा गया है।
किए गए तबादले
प्रदेश सरकार ने आज फिर एसपी रैंक के अफसर भगत सिंह ठाकुर का तबादला किया है। ठाकुर को कल सरकार ने एसपी सीआईडी (इंटेलीजेंस) लगाया था, लेकिन आज उन्हें फिर बदल दिया है। सरकार ने आज उन्हें इस पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एसपी (वेलफेयर) लगाया है। उधर, पुलिस मुख्यालय में एसपी (वेलफेयर) तैनात संदीप भारद्वाज को ठाकुर के स्थान पर एसपी सीआईडी (इंटेलीजेंस) लगाया है। इस संबंध में मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने आज आदेश जारी कर दिए। दोनों अफसरों से नई तैनाती पर तत्काल ज्वाइन करने को कहा गया है।