रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा में हुई बर्फबारी से मनाली के 14 वाहन चालक लेह में फंस गए हैं। ये वाहन चालक वीरवार को मनाली से लेह रवाना हुए थे कि उसी रात बर्फबारी शुरू हो गई और वह लेह में ही फंस गए। बर्फबारी ने एक बार फिर लाहौल और पांगी के रास्तों को जाम कर दिया है।
रोहतांग और बारालाचा दर्रे के बंद होने से 3 लाहौल और मनाली की करीब 14 टैक्सियां लेह में फंस गई हैं। लाहौल के मूलिंग निवासी किशन ठाकुर ने वाहनों के लेह में फंसने की जानकारी दी है। किशन की मानें तो कुछ गाडिय़ों के सरचू और लेह के बीच में फंसे होने की भी जानकारी मिली है।
उधर, सीमा सड़क संगठन मनाली के कमांडर एके अवस्थी ने बताया कि केलांग-लेह और मनाली कुंजुम-काजा मार्ग को जिला प्रशासन के आदेशों से आधिकारिक रूप से 15 अक्तूबर से बंद करवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल रोहतांग दर्रे की बहाली बीआरओ की प्राथमिकता है।