Follow Us:

यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं हिमाचल के 149 छात्र, सभी को वापस लाना हमारी प्राथमिकता: CM

पी.चंद |

विधानसभा बजट सत्र के दौरान शनिवार को एक बार फिर सदन में यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों का मुद्दा गूंजा। सीएम ने जानकारी देते हुए सदन को बताया कि यूक्रेन में अभी भी हिमाचल के 149 छात्र फंसे हुए हैं जबकि 309 छात्र सकुशल वापस लौटे हैं।

सीएम ने बताया कि यूक्रेन में फंसे 149 छात्रों में से कुछ छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को वापस लाना सरकार की प्राथमिक्ता है। ऑपरेशन गंगा के तहत इन छात्रों को भी वापस लाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द सभी छात्र सुरक्षित हिमाचल लौटेंगे।