पर्यटन नगरी धर्मशाला में लोकल रुट पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से शीघ्र ही 15 बसों की खरीद की जाएगी। परिवहन विभाग के माध्यम से 18.50 करोड़ रूपये से बसों की खरीद की जाएगी, जबकि 2.50 करोड़ रूपये से चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जायेंगे। 30 सीटर बस एक घंटा चार्जिंग के बाद 200 किलोमीटर का सफर करेगी।
इतना ही नहीं धर्मशाला क्षेत्र के लोकल स्थानों को जोड़ने को दो स्पेशल रूट से मिनी इलैक्ट्रिक बसें भी शुरू की जाएंगी। जिससे अब तक पूरी तरह से बस रूट से अनछुए रहने वाले स्थानों जिसमें शिक्षा बोर्ड से धर्मशाला स्टेडियम दाड़ी, चेलियां, सकोह वाया चीलगाड़ी, रामनगर-श्यामनगर सहित एक दर्जन के करीब धर्मशाला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलेंगी, जिससे आम लोगों, पर्यटकों व छात्रों को सुविधा मिल पाएगी।
धर्मशाला के विधायक ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए औपचारिक्ताएं भी पूरी कर ली गई हैं। धर्मशाला बस स्टैंड के रूके हुए कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भी मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से बाचतीत चल रही है। एफआरए के क्लीयरेंस के कारण कार्य रूका हुआ है, जिसे भी तेज़ी से निपटाकर कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम में विधायक विशाल नैहरिया ने कोरोना के मुशिकल हालातों में पहाड़ों में सफर आसान बनाने वाले एचआरटीसी के चालक-परिचालकों सहित अन्य कर्मचारी योद्धाओं को सम्मानित किया।