Follow Us:

पांवटा साहिब: रिहायशी इलाके में घुसा 15 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पांवटा साहिब में हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा से सटे कुलहाल इलाके में 15 फीट लंबा अजगर घुस गया। विशालकाय अजगर को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत ये रही कि इलाके के कुछ युवकों ने अजगर को पकड़ लिया। अजगर ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। जानकारी अनुसार कुलहाल के रिहायशी क्षेत्र में घुसे अजगर को काफी प्रयास के बाद सुरक्षित पकड़ा गया। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। लोगों ने अजगर को भी वन विभाग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी क्षेत्र में एक अजगर घुस गया था। बहरहाल, 15 फीट लंबे अजगर को देखकर लोगों के होश उड़ गए। अफरा-तफरी के माहौल के बीच अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दबोच लिया और वन विभाग को सौंप दिया।