Follow Us:

हिमाचल के 15 छात्रों की यूक्रेन से आज होगी घर वापसी: CM

|

यूक्रेम में फंसे भारतीयों छात्रों को निकालने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने यूक्रेम मामले को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। मुख्य सचिव की विदेश सचिव से भी बात हुई है। विदेश से विशेष विमान से छात्रों को निशुल्क लाया जा रहा है। सीएम ने बताया कि आज जो विशेष विमान छात्रों को लेकर आ रहा है उसमें 15 छात्र हिमाचल के भी शामिल हैं।

बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। ऐसे में भारत के भी हजारों लोग यूक्रेन में फंस गए हैं। इनमें से अधिक्तर छात्र हैं। हिमाचल प्रदेश के भी 150 के करीब छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। इन छात्रों ने परिजनों ने सरकार से अपने बच्चों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। वहीं, सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित देश वापस लाने की बात कही है।