हिमाचल में गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी (एचपीएस) नाहन द्वारा ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर 5 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीएस के निदेशक राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि इस भर्ती के माध्यम से 15 पदों को भरा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एचपीएस नाहन जिला सिरमौर के अन्तर्गत कंपनियों के कंपनी कमांडर के जरिए और वाहिनी मुख्यालय नाहन से आवेदन को फोर्म लेकर जमा करना होगा।
इन पदों पर अप्लाई करने वालों को 15 एवं 16 नवंबर 2018 को गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल नाहन में शारीरिक दक्षता मूल्यांकन और लिखित परीक्षा सुबह 9 बजे शुरु होगी। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 01702222339 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन कर्ता ये सुनिश्चित करें कि उनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच हो। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट और 2 साल तक भारी वाहन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।