Follow Us:

कांगड़ा में 150 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लोग दे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोगः CMO कांगड़ा

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। क्योंकि जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग के 150 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है और ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जिले में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कोरोना की जांच को भी लड़ना है। ऐसे में सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जनता से मांग की है कि वे इस महामारी के दौर में कर्मचारियों के स्ट्रैस को समझे और उनका सहयोग दे

गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि 97 डॉक्टरों समेत 150 लोग स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव है और ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोरोना कि लड़ाई भी लड़नी है। जनता से मांग करता हुं की जनता कर्मचारियों के स्ट्रेस को समझे और उनका सहयोग दे। वहीं, उन्होंने कहा कि सर्दियों में महामारी से बचाव आवश्यक है और जनता इसे हल्के में ना लें ।