Follow Us:

पिछड़े चम्बा में पिछड़ती शिक्षा, 16 स्कूल किराए के कमरों पर कर रहे गुजारा

डेस्क |

सरकार भले ही बच्चों को घरद्वार पर शिक्षा मुहैया करवाने के दावे कर ले, लेकिन पिछड़ा जिला चंबा के कई स्कूल आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए पिछड़े ही हैं। सरकार ने यहां पर स्कूल तो अपग्रेड कर दिए हैं, लेकिन विडंबना है कि अपने भवन नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में बच्चे निजी मकानों में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय नकरोड के दायरे में आने वाले 8 प्राथमिक स्कूल और आठ ही मिडल स्कूल शामिल हैं।

यह स्कूलों कई साल से चल रहे है। लेकिन आज तक ये अपने भवनों को तरस रहे हैं। लेकिन शासन- प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के दावे हवा हवाई हो रहे हैं। इन सब स्कूलों के भवन निर्माण संबंधी फाइल सरकार को भेजी गई है लेकिन ये पहना मुश्किल है कि आखिर सरकार इन 16 स्कूलों को कब अपना भवन मुहैया करवाती है।

वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढांड के अध्यापक का कहना है कि चंबी में  कई  स्कूलों अभी भी अपने भवन नहीं हैं। जिसके चलते आए दिन मुश्किले हो रही हैं। वहीं अध्यापक  ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर भवन बन सकते हैं तो यहां शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।