सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने सरकार और एसजेपीएल कंपनी के ख़िलाफ़ आंदोलन का ऐलान किया है। दरसअल सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के 180 कर्मियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है। ये विभाग के नियमित कर्मचारी हैं जो शिमला में पीलिया फैलने के बाद नगर निगम की बनाई कंपनी एसजेपीएल में भेज दिए गए।
ये कंपनी शिमला में पानी और सीवरेज का काम देख रही है। अब इनको कंपनी वेतन नही दे रही है। ये कर्मचारी पहले की ही भांति कोषागार से ही वेतन की मांग पर अड़ गए हैं। इस बाबत संघ मुख्यमंत्री से लेकर सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुका है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।
एसजेपीएल के एमडी धर्मेंद्र गिल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए संघ के कार्यालय मंत्री दिनेश शर्मा ने कंपनी में रिटायर व आउटसोर्स कर्मियों पर पैसा ख़र्च करने का आरोप लगाया है।